वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप की सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंज के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) ने कहा है कि उनकी पारी अभी खत्म नहीं हुई है।
गुप्टिल ने मैच के बाद कहा, “मेरी पारी 237 रनों के बाद अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अभी बहुत काम करना है। इसलिए इस पारी के बारे में सोच कर हम समय बर्बाद नहीं कर सकते।”
उल्लेखनीय है कि गुप्टिल 111 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़े और 167 गेंदों की अपनी पारी में कुल 11 छक्के और 24 चौके लगाए।
गुप्टिल ने अपनी सफलता के लिए केन विलियमसन (33) और रॉस टेलर (42) को भी श्रेय दिया।
गुप्टिल ने कहा, “हमने केन और रॉस के साथ शुरू में कुछ अच्छी साझेदारी की। इसके कारण आखिर में हमें आक्रामक होकर खेलने का मौका मिला। हमने हर गेंद पर रन बनाने के प्रयास किए और एक साझेदारी को बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। शतक बनाने के बाद मैंने कुछ शॉट खेलने शुरू किए।”
न्यूजीलैंड अब विश्व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑकलैंड में इडेन पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा।