मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में अभिनेत्री सनी लियोन के साथ अंतरंग दृश्य देने वाले अभिनेता जय भानुशाली का कहना है कि उनकी पत्नी माही विज को उनके बारे में किसी तरह की असुरक्षा की भावना नहीं है।
जय से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी उन्हें लेकर असुरक्षित महसूस करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मेरी पत्नी बिल्कुल भी असुरक्षित महसूस नहीं करती, क्योंकि मैं उन्हें महत्व देता हूं। जब एक पुरुष अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता, तब वह असुरक्षित महसूस करती है।”
सनी की मुख्य भूमिका वाली निर्देशक बॉबी खान की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में जय महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। लंबे समय तक टेलीविजन में काम कर चुके जय ने हाल ही में फिल्मों का रुख किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने टेलीविजन में जो कुछ भी किया, उस पर खुशी और गर्व महसूस करता हूं। वह मेरी जिंदगी और करियर की नींव थी।”
जय के अलावा हाल के दिनों में सुशांत सिंह राजपूत, करण सिंह ग्रोवर और राजीव खंडेलवाल जैसे अभिनेताओं ने टीवी से फिल्मों का रुख किया है।