नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ओलम्पिक पदक विजेता देश की स्टार महिला मुक्केबाज एम. सी. मेरीकॉम ने बुधवार को स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड गेम्स-2105 में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों और प्रतिनिधिमंडल को सम्मानित किया।
लॉस एंजेलिस में 25 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित स्पेशल ओलम्पिक में भारत के 214 एथलीटों ने हिस्सा लिया था और कुल 173 पदक जीते, जिसमें 47 स्वर्ण, 54 रजत, और 72 कांस्य पदक शामिल हैं।
वैश्विक न्यूट्रीशन कंपनी हर्बल लाइफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर मेरीकॉम ने भारतीय दल की इस सफलता को जमकर सराहा।
उल्लेखनीय है कि हर्बल लाइफ लॉस एंजेलिस स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड गेम्स-2015 के प्रायोजकों में से एक था। कंपनी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को एथलेटिक्स ट्रेनिंग सूट और किट प्रदान किए थे।
मेरीकॉम ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “स्पेशल ओलम्पिक-2015 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई और भविष्य के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “हर्बल लाइफ जैसी कंपनियां अगर इसी तरह देश में खेल को प्रोत्साहित करती रहीं तो पदकों की संख्या में और इजाफा होगा। मुझे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की सफलता पर गर्व है और हर्बल लाइफ की ब्रांड एंबेसडर होने के नाते मैं उन्हें फिर से बधाई देती हूं।”