नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई विस्फोट (1993) मामले के दोषी याकूब मेमन की दया याचिका खारिज करने वाली तीन सदस्यीय पीठ के सदस्य सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को धमकी भरा खत मिला है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मिश्रा को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पत्र मिला, जिसके बाद उन्होंने तुगलकाबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी.पंत और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय ने 29 जुलाई की मध्यरात्रि के बाद मेमन की फांसी 14 दिन के लिए टालने से संबंधित याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे 30 जुलाई की सुबह फांसी दे दी गई।
पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “हमने न्यायाधीश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। हम पत्र की सत्यता की जांच कर रहे हैं। हम इसका भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह किसी का मजाक तो नहीं या फिर यह मेमन के साथियों ने इसे भेजा है।”
लगातार कोशिशों के बावजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वहीं कुछ ने कहा, “यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है और जांच जारी है।”