पटना, 12 जून (आईएएनएस)। बिहार की 12वीं बोर्ड परीक्षा घोटाले की तोहमत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिर मढ़ने का प्रयास करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के साथ नजदीकी संबंध है।
राय वैशाली जिले के वी.आर. कॉलेज का निदेशक सह प्राचार्य है, जिसकी जांच की जा रही है।
इससे पहले भाजपा ने कहा था कि बच्चा राय न केवल राष्ट्रीय जनता दल(राजद) का सक्रिय कार्यकर्ता है, बल्कि उसने लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को वैशाली जिले के क्रमश: राघोपुर और महुआ सीट से जीत सुनिश्चित कराने के लिए मेहनत से काम भी किया था।
राजद प्रमुख के बड़े पुत्र तेजस्वी ने ट्विटर पर बच्चा राय का भाजपा नेता गिरिराज सिंह के साथ कुछ तस्वीरें डाली हैं।
इसमें कहा गया है -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा मंत्री राय के साथ। बारहवीं बोर्ड की मेधा सूची घोटाले का मास्टरमाइंड।
तेजस्वी ने ट्वीट किया है, “गिरिराज सिंह बारहवीं बोर्ड मेधा सूची घोटाले के मुख्य अभियुक्त के व्यावसायिक साझेदार एवं पारिवारिक दोस्त हैं।”
तेजस्वी की पार्टी राजद ने यह भी कहा है कि गिरिराज ने एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में राय की मदद करने का वादा किया था।