Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मेट्रो परियोजना की शीघ्र मंजूरी को केंद्र से लेंगे मदद : चांडी

मेट्रो परियोजना की शीघ्र मंजूरी को केंद्र से लेंगे मदद : चांडी

तिरुअवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि सरकार कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना को शीघ्र मंजूरी दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मागेंगी।

चांडी ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि वह परियोजना की शीघ्र मंजूरी सुनिश्चित कराने के लिए लाइट मेट्रो के प्रभारी मंत्री वी.के. इब्राहिम कुंजू के साथ शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू से मिलने दिल्ली जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सिर्फ इसके लिए दिल्ली जाएंगे। अब कैबिनेट द्वारा परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है और हम भूमि अधिग्रहण के लिए आगे बढ़ रहे हैं।”

इस मेट्रो परियोजना से व्यस्ततम राजधानी शहर तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड में यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है।

लाइट मेट्रो के प्रभारी कुंजू ने आईएएनएस को बताया कि वे इस सप्ताह दिल्ली जाएंगे।

कुंजू ने कहा, “हम कोच्चि मेट्रो (निर्माण के अंतिम चरण में) में अब कोई और देरी नहीं चाहते, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसे पहले ही एक लंबे अर्से के बाद मंजूरी दी है। हम आशा करते हैं कि यह परियोजना जल्द से जल्द शुरू होगी।”

मेट्रो परियोजना की शीघ्र मंजूरी को केंद्र से लेंगे मदद : चांडी Reviewed by on . तिरुअवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि सरकार कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना को शीघ्र तिरुअवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि सरकार कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना को शीघ्र Rating:
scroll to top