Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मेघालय में विकास की ओर नए कदम

मेघालय में विकास की ओर नए कदम

तुरा/शिलांग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य में सामाजिक-आर्थिक बदलाव में तेजी लाने के लिए विकास का एक नया प्रतिमान अपनाया है।

संगमा ने पश्चिमी गारो हिल्स के मुख्यालय तुरा में गणतंत्र दिवस समारोह पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद कहा, “हमने जनता के लिए टिकाऊ जीविका और जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए सामाजिक-आर्थिक बदलाव में तेजी लाने के उद्देश्य से विकासात्मक पहल का नया प्रतिमान अपनाया है।”

संगमा ने स्वीकार किया कि मेघालय के कुछ इलाकों में सुरक्षा अब भी चिंता का विषय है, लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में सभी स्थानों पर हर कीमत पर शांति बनाए रखने के प्रयास को लेकर अटल है।

मेघालय की राजधानी शिलांग में उप मुख्यमंत्री रॉयट्रे क्रिस्टोफर लालू ने पोलो ग्राउंड में हजारों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज फहराया। राज्य के अलगाववादी गुट हाइन्यूट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल की ओर से गणतंत्र दिवस के बहिष्कार के बावजूद हजारों लोग समारोह स्थल में जुटे।

संगमा ने कहा कि मेघालय की अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ वर्षो में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है और राज्य देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है।

संगमा ने कहा कि विकास के लिए शांति और व्यवस्था कायम रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “कुछ गुमराह लोगों (उग्रवादी) ने अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए हिंसा का रास्ता अपना लिया है और उन ही लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं, जिनके हित के लिए काम करने का ढोंग वो करते हैं।”

संगमा ने हाल के महीनों में राज्य में उग्रवादियों और आपराधिक तत्वों का बहादुरी से सामना करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सरकार काफी समय से लंबित राज्य के विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने और समाधान ढूंढ़ने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिसमें असम के साथ अंतर-राज्य सीमा और अवैध आव्रजन और बाढ़ जैसी समस्याएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन समस्याओं को प्राथमिकता में रखा है।

मेघालय में विकास की ओर नए कदम Reviewed by on . तुरा/शिलांग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य में सामाजिक-आर्थिक बदलाव में तेजी लाने के लिए विकास का एक तुरा/शिलांग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य में सामाजिक-आर्थिक बदलाव में तेजी लाने के लिए विकास का एक Rating:
scroll to top