वॉशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको की साथ सटी देश की सीमा पर दीवार का निर्माण होने तक सीमा की रक्षा के लिए सेना को तैनात करना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एस्टोनिया, लताविया और लिथुआनिया के नेताओं के साथ एक लंच सेशन के दौरान संवाददाताओं से कहा, “हम अपनी सेना की मदद से अपनी सीमाओं की रक्षा करेंगे।”
राष्ट्रपति ने कहा, “जब तक दीवार का निर्माण और समुचित सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हो जाती, हम सैन्य कदम उठाएंगे।”
ट्रंप ने साथ ही कहा कि उन्होंने इस योजना के बारे में रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से बात की है।
राष्ट्रपति ने मेक्सिको को मध्य अमेरिकी प्रदर्शनकारियों के एक समूह को अमेरिका की सीमा की ओर मार्च करने को लेकर भी लताड़ा, जिनमें से अधिकांश होंडुरास से थे।
ट्रंप ने हाल ही में आव्रजन को लेकर अपना कड़ा रुख फिर दोहराया था।