सैंटियागो, 16 जून (आईएएनएस)। मेजबान चिली को 3-3 से बराबरी पर रोकने के बाद मेक्सिको फुटबाल टीम के कोच मिगुएल हेरेरा ने कहा है कि उनकी टीम कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में और बड़ी भूमिका निभा सकती है।
चिली के खिलाफ कमजोर समझी जा रही मेक्सिको की टीम ने सोमवार को मैच में दो बार मेजबान टीम के खिलाफ बढ़त प्राप्त की। मध्यांतर के बाद चिली ने बढ़त बनाई लेकिन मेक्सिको ने यहां भी दबाव के बावजूद वापसी की और मिले पेनाल्टी पर अर्तुरो विडाल ने गोल कर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया।
मैच के बाद हेरेरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “टीम अच्छी लय में है। हम दूसरे हाफ के मुकाबले पहले हाफ में ज्यादा अच्छा खेल रहे थे। मेक्सिको ने आज दिखाया कि वह बड़े प्रदर्शन कर सकता है। हम अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश करना चाहेंगे।”
मेक्सिको कोपा अमेरिका के ग्रुप-ए में अपना आखिरी मैच इक्वाडोर के खिलाफ खेलेगा। दूसरी ओर, मेजबान चिली की टीम आखिरी मैच में बोलीविया का सामना करेगी।