मेक्सिको सिटी, 12 जून (आईएएनएस)। मेक्सिको के संघीय एजेंटों और नौसैनिकों ने दो अलग-अलग अभियानों में मध्य एवं दक्षिण अमेरिका के 61 प्रवासियों को बचाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेक्सिको, अमेरिकी सीमा के पास के शहर रेनोसा के एक घर से सोमवार रात को ग्वाटेमाला, होंडूरास, अल सल्वाडोर और कोलंबिया से 21 प्रवासी मिले हैं।
प्रशासन के मुताबिक, मानव तस्करों ने इन प्रवासियों को यहां बंधक बना रखा था। इनमें एक नाबालिग भी है।
इसके अलावा, एक अलग अभियान में दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के शहर कारडेनास के राजमार्ग पर दो वाहनों को रोका गया। इसमें 40 प्रवासी सवार थे।
स्थानीय समाचार पत्र ‘अल हेरोएको’ के मुताबिक, प्रवासियों में महिलाएं और बच्चे भी हैं, जिन्हें ग्वाटेमाला, होंडूरास और अल सल्वाडोर से लाया गया।
होंडूरास के दो नागरिकों को अवैध रूप से प्रवासियों के परिवहन के लिए हिरासत में लिया गया है।