काहिरा, 17 मार्च (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत ने प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख मोहम्मद बदी और 13 अन्य को हिंसा के मामलों में सोमवार को मृत्युदंड दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत का आदेश ‘ग्रैंड मुफ्ती’ के पास भेज दिया गया है, जो देश के शीर्षस्थ इस्लामिक अधिकारी होते हैं और जिनकी राय आम तौर पर औपचारिक मानी जाती है। इस मामले में अंतिम आदेश 11 अप्रैल को दिया जाएगा। हालांकि इसके खिलाफ अपील की जा सकेगी।
मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता तथा अन्य अभियुक्तों पर अगस्त 2013 में दो बड़े धरनों के दौरान अव्यवस्था फैलाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप था।
मिस्र में जुलाई 2013 में इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सैन्य समर्थित सरकार ने उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों गिरफ्तार हुए थे।
मुर्सी के खिलाफ अभी अदालत में मामला चल रहा है। उन पर जेल तोड़ने, प्रदर्शनकारियों की हत्या के आदेश देने, न्यायपालिका के अपमान और जासूसी का आरोप है।