नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। पिछले सत्र में घरेलू बाजार में जोरदार उछाल के बाद मंगलवार को मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.87 अंक फिसलकर 38,969.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 119.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.78 अंकों की तेजी के साथ 39,449.45 पर खुला, और 382.87 अंकों की गिरावट के साथ 38,969.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,571.73 ऊपरी और 38,884.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 124.02 अंकों यानी 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 14,695.42 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 87.96 अंकों यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 14,292.55 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 35.40 अंकों की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला और 119.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,883.55 के ऊपरी और 11,682.80 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 19 में 17 सेक्टरों में गिरावट और मात्र दो सेक्टरों में तेजी रही।
गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में ऑटो (2.60 फीसदी), टेलीकॉम (1.61 फीसदी), धातु (1.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.50 फीसदी), बैंकेक्स (1.48 फीसदी) शामिल रहे। जबकि तेजी वाले सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.65 फीसदी) और ऊर्जा (0.19 फीसदी) रहे।
सेंसेक्स के तीन शेयरों में तेजी और 27 में गिरावट रही। तेजी वाले शेयरों में रिलायंस (1.08 फीसदी), बजाज फाइनेंस (0.76 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (0.62 फीसदी) रहे।
गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स (7.05 फीसदी), टाटा मोटर्स लिमिटेड डीवीआर (6.42 फीसदी), मारुति (3.25 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.02 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.66 फीसदी), और एमएंडएम (2.26 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,709 शेयरों में गिरावट और 1,053 शेयरों में तेजी रही। जबकि 166 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।