मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। अपनी अनोखी आवाज और ‘डार्लिग आंखों से आंखें’ व ‘कोई यहां नाचे नाचे’ जैसे चर्चित गीतों के लिए जानी जाने वालीं गायिका उषा उत्थुप का कहना है कि उन्हें पुरस्कार पाना अच्छा लगता है।
उषा ने आईएएनएस को बताया, “मुझे पुरस्कार पसंद हैं। मेरे ख्याल से यह एक पहचान व सम्मान है और हम सभी इसी के लिए काम कर रहे हैं। मुझे जब एक पुरस्कार मिलता है, तो यह एक पहचान होती है। मैं पुरस्कार मिलने की उम्मीद करती हूं। मुझे यह पसंद है।”
उन्होंने कहा, “मैं कम से कम इस विषय में ईमानदार हूं। हर कोई यह महसूस करता है, लेकिन हर किसी में यह कहने का माद्दा नहीं है। मेरी सफलता तब है, जब दर्शक उसे सराहें और मुझे वह अच्छा लगता है।”
कई गीतकार व गायकों का मानना है कि आजकल के गीतों के बोल का कोई मतलब नहीं हैं। वे बेसिर-पैर के हैं, लेकिन उषा कहती हैं कि ऐसे गीतों का चलन है।