मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार दिव्या कुमार खोसला की ‘यारियां’ से मशहूर हुए अभिनेता हिमांश कोहली का कहना है कि वह खुद को फिट रखने के लिए चुनौतियां पसंद करते हैं।
हिमांश ने कहा, “मैं प्रत्येक स्तर पर खुद को चुनौती देना पसंद करता हूं, चाहे खुद को फिट रखना हो या अनुशासित रखना। यह आसान नहीं है। मैं शुरू में कैसा दिखता था, लेकिन मैं एक बार जिम गया और इसे दो वर्ष लगातार जारी रखा। अब मैं खुद को अंदर से फिट और मजबूत समझता हूं।”
उन्होंने प्रशिक्षक के साथ एक सख्त डाइट का पालन किया। इस डाइट को ‘बर्डशीड डाइट’ करार दिया गया, जिसका अर्थ होलग्रैन डाइट है।