मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार के मुजफ्फरपुर में 195 मेगावाट ताप बिजली इकाई का निर्माण पूर्ण कर लिया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दी गई नियमित सूचना के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि कांति बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) में 195 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों का निर्माण होना था, जिसमें से पहली इकाई पूरी तरह तैयार हो चुकी है। केबीयूएनएल एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जिसमें एनटीपीसी लिमिटेड और बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) की हिस्सेदारी है।
कंपनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की इस इकाई में उसका काम स्टीम टरबाईन, जनरेटर और बॉयलर की डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति और इरेक्शन और उसे चालू करना। साथ ही कंपनी ने इससे संबंधित अन्य कार्य तथा बिजली संबंधी कार्य भी किया।
कंपनी ने कहा, “195 मेगावाट की दूसरी इकाई 2015-16 में पूर्ण होने का अनुमान है। इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में कंपनी ने बिहार के बाढ़ में 660 मेगावाट क्षमता की एक सुपरक्रिटिकल ताप इकाई का निर्माण कार्य पूरा किया था।”