पार्टी नेताओं ने कहा कि मंत्री पांडेय को अगर मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने का इरादा है तो उसका नाम ‘लाल बहादुर शास्त्री जंक्शन’ किया जाए, ताकि जनपद का गौरव बढ़ सके।
आप का तर्क है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली मुगलसराय रेलवे सेंट्रल कालोनी है, जो एक ऐतिहासिक स्थल है। यहीं उनकी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण हुई और बचपन बीता था। ऐसे में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री जंक्शन किया जाना चाहिए, न कि दीनदयाल उपाध्याय।
आप ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा करती है तो आप कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
पार्टी नेता राजेश तिवारी ने कहा कि चंदौली सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय जनपद के विकास कार्यो पर ध्यान न देकर सिर्फ स्टेशन का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वे जिले के विकास के प्रति गंभीर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मंत्री ऐसा कर रहे हैं। देश में महंगाई सहित तमाम समस्याओं से जनता जूझ रही है, लेकिन केंद्र सरकार उसे नियंत्रित करने में नाकाम रही है।