Sunday , 29 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त का शपथ समारोह 11 फरवरी को

मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त का शपथ समारोह 11 फरवरी को

downloadभोपाल :मध्यप्रदेश में नए  राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त मंगलवार, 11  फ़रवरी की शाम 5 बजे शपथ ग्रहण  करेंगे।

राज भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल  श्री राम नरेश यादव  द्वारा  शपथ ग्रहण करवाई  जायेगी। 

राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग के  जो पदधारी घोषित किए हैं उनमें  श्री करीम दाद खान राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और श्री गोपाल कृष्ण दण्डोतिया, श्री आत्मदीप, श्री जयकिशन शर्मा, श्री सुखराज सिंह और श्री हीरालाल त्रिवेदी राज्य सूचना आयुक्त घोषित हैं। सभी की पदावधि ,पद ग्रहण की दिनांक से पाँच वर्ष के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, रहेगी। 

मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त का शपथ समारोह 11 फरवरी को Reviewed by on . भोपाल :मध्यप्रदेश में नए  राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त मंगलवार, 11  फ़रवरी की शाम 5 बजे शपथ ग्रहण  करेंगे। राज भवन में आयोजित समारोह में र भोपाल :मध्यप्रदेश में नए  राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पाँच राज्य सूचना आयुक्त मंगलवार, 11  फ़रवरी की शाम 5 बजे शपथ ग्रहण  करेंगे। राज भवन में आयोजित समारोह में र Rating:
scroll to top