भोपाल : मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज साप्ताहिक भेंट के दौरान अनेक नागरिक से भेंट की। मुख्य सचिव ने नागरिकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए और उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। भिंड जिले के श्री जगभान सिंह भदौरिया ने ग्राम पंचायत खड़ेरी में ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, महिला-बाल विकास विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने आवेदक की सार्वजनिक समस्याओं के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए सभी संबंधित विभाग को ग्राम की समस्याएँ दो से तीन सप्ताह में हल करने को कहा।
मुख्य सचिव ने जबलपुर की श्रीमती रीना बघेल के आवेदन पर प्रमुख सचिव राजस्व को कार्यवाही करने को कहा। श्रीमती बघेल ने अपने आवेदन में कहा कि उसके पति श्री शिवराजसिंह मंडलोई बड़वानी में पदस्थ हैं। आवेदिका ने पति-पत्नी की एक स्थान पर पदस्थापना का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने जबलपुर की सुश्री रुपांजलि पीटर के वेतन निर्धारण और भोपाल के श्री शरद नागरीकर को निलंबन अवधि में जीवन-निर्वाह भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए। पन्ना के श्री कैलाश यादव के मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ दिलवाने और सागर के श्री जयराम अहिरवार ने तिपहिया सायकिल दिलवाने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने दोनों प्रकरण में क्रमश: प्रमुख सचिव खाद्य और अपर मुख्य सचिव सामाजिक न्याय को निर्देश दिए। डिपो प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त श्री जी. आर. शर्मा के निलंबन अवधि के वेतन दिलवाने के आवेदन पर प्रमुख सचिव परिवहन को कहा गया।मुख्य सचिव ने ग्वालियर के श्री रसूल खाँ के आवेदन पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा को आवेदक के दो बच्चों का आवश्यक उपचार करवाने के निर्देश दिए। भोपाल के श्री कृष्ण राव शिंदे ने मुख्य सचिव को बताया कि ग्रीन कार्डधारी होने के बाद भी उनकी संतान को शिक्षण शुल्क से छूट का लाभ नहीं मिला है। इसी तरह छिंदवाड़ा के श्री पवन बघेल ने व्यापम द्वारा उप यंत्री पद पर चयनित होने के बावजूद नियुक्त न किए जाने की समस्या बतायी। मुख्य सचिव ने दोनों प्रकरण में संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिये कहा। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अपर्णा मालवीय ने पारिवारिक कारणों से कटनी के स्थान पर देवास में पदस्थापना का अनुरोध किया। देवास निवासी श्री देवेन्द्र कुलकर्णी ने एक अतिक्रमण कर्त्ता द्वारा उन्हें षड़यंत्रपूर्वक फँसाने की समस्या से अवगत करवाते हुए निलंबन समाप्ति का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कलेक्टर देवास को प्रकरण का परीक्षण के लिये कहा। होशंगाबाद के ग्राम शोभापुर के श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा अपने भूखंड के दस्तावेज पर अन्य लोगों के नाम अंकित कर दिए जाने की जानकारी देने पर कलेक्टर होशंगाबाद को प्रकरण के परीक्षण के लिए कहा गया।