उज्जैन 22 अगस्त। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सिंहस्थ मेले के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन आएंगे तथा यहां आयोजित होने वाले विश्व धर्म सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए स्थान चयन के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा आज शनिवार को उज्जैन आए। उन्होंने इंदौर रोड ग्राम निनोरा एवं ग्राम किठोदा के समीप दो स्थल देखे, जिनमें उन्होंने ग्राम निनोरा के समीप स्थल को प्रधानमंत्री की सभा के लिए अधिक उपयुक्त पाया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री रवीन्द पस्तोर, आईजी श्री वी.मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कवीन्द कियावत आदि साथ थे। चूंकि ग्राम किठोदा इंदौर जिले की सांवेर तहसील में आता है इसलिये इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे एवं कलेक्टर श्री नरहरि भी इस दौरान मौजूद थे। मेला अधिकारी अविनाश लवानिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रूचिका चौहान भी उपस्थित थे।
एयरपोर्ट व हॉस्पिटल पास
संभागायुक्त श्री पस्तोर ने मुख्य सचिव को सबसे पहले ग्राम निनोरा के समीप जूना निनोरा रोड पर इंदौर रोड से लगभग 500 मीटर अंदर स्थल दिखाया। पहली नजर में ही मुख्य सचिव को यह स्थान भा गया। आईजी श्री वी.मधुकुमार ने बताया कि इस स्थान से अस्पताल एवं एयरपोर्ट पहुंचने में भी अधिक वक्त नहीं लगेगा। कलेक्टर श्री कियावत ने बताया कि यह भूमि 87 हेक्टे. तथा समतल है। यहां आसानी से हैलीपैड बनाया जा सकता है तथा उसके समीप ही सभा स्थल बनाया जा सकता है। यह स्थान उज्जैन सर्किट हाउस से ठीक 11 किमी दूर तथा इंदौर नगर की सीमा से 36 किमी दूर है। इसके 2 किमी आगे टोल नाका भी है। समीप ही राधास्वामी सत्संग न्यास की भूमि है।
किठोदा दूसरी प्राथमिकता
प्रधानमंत्री की सभा के लिए उन्हें दूसरा स्थान इंदौर रोड पर उज्जैन से लगभग 19 किमी दूर दिखाया गया, जो सांवेर तहसील की सीमा में आता है। यहां लगभग 50 हेक्टे. भूमि है। यह स्थान भी मुख्य मार्ग पर, समतल एवं सभा के उपयुक्त है, परन्तु उज्जैन से दूरी अधिक होने से ग्राम निनोरा के नजदीक के स्थल को प्राथमिकता दी गई।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी