जम्मू, 5 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा यहां राजनीतिक नेताओं और वरिष्ठ पुलिस और जिला अधिकारियों से मिलने पहुंचे।
अरोड़ा और दो चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र यहां सात राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए तैयार हैं।
श्रीनगर में सोमवार को पैनल से मिले लगभग सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं ने एक साथ विधानसभा और आम चुनाव कराने का समर्थन किया था।
आयोग मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से भी मिलेगा।