मुख्यमंत्री ने सीहोर के समारोह में दिया वर-वधु को आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति की आँखों में खुशी और होंठों पर मुस्कुराहट ही मेरे जीवन का मकसद है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर के नसरूल्लागंज में मुख्यमंत्री कन्यादान (निकाह) योजना समारोह को संबोधित कर रहे थे। योजना में 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। भोपाल से आए शहर काजी श्री अमानउल्ला खाँ ने निकाह की रस्म अदा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वयं को वधुओं का ’मामा’ बताते हुए कहा कि मेरी भांजियों का विवाह है। इसमें मेहमानों का हार्दिक स्वागत एवं आत्मीय अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सर्वधर्म समभाव से कार्य कर रही है। प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण हो। सरकार अल्पसंख्यकों की प्रगति एवं चहुँमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सफल वैवाहिक जीवन की मंगल शुभकामनाएँ दी। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया कि बेटे और बेटी में भेदभाव न करें। उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए दृढ़-संकल्पित है।
इस अवसर पर राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।