Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मुंबई मेट्रो के जेबी नगर स्टेशन पर पिज्जा आउटलेट

मुंबई मेट्रो के जेबी नगर स्टेशन पर पिज्जा आउटलेट

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। मुंबई मेट्रो के संचालन के एक साल पूरे होने के अवसर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र की सहायक कंपनी मुंबई मेट्रो वन ने डोमिनो पिज्जा के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान पिज्जा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस साझेदारी के तहत चकाला (जेबी नगर) मेट्रो स्टेशन पर डोमिनो पिज्जा के आउटलेट खोले गए हैं, ताकि पिज्जा लेने के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर न निकलना पड़े।

इस आउटलेट में एक ही आकार के पिज्जा अलग-अलग टॉपिंग के साथ उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत न्यूनतम 60 रुपये से शुरू होती है।

मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह एक अनूठा ऑफर है और इसे यात्रियों की सुविधा के लिए पेश किया गया है।”

जुलाई तक अंधेरी और वर्सोवा मेट्रो स्टेशनों पर भी डोमिनोज के आउटलेट खुल जाएंगे। बयान के मुताबिक, आने वाले समय में कई और स्टेशनों पर भी आउटलेट खुलेंगे।

इन आउटलेटों पर पिज्जा सिर्फ तीन मिनट में परोस दिए जाएंगे और ग्राहक सीसे की खिड़की के कारण पिज्जा पकते हुए देख भी पाएंगे।

बयान के मुताबिक, मुंबई मेट्रो का संचालन गत वर्ष आठ जून को शुरू हुआ था। इससे अबतक 1.30 लाख फेरियों में कुल नौ करोड़ लोगों ने यात्रा कर ली है।

मुंबई मेट्रो के जेबी नगर स्टेशन पर पिज्जा आउटलेट Reviewed by on . मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। मुंबई मेट्रो के संचालन के एक साल पूरे होने के अवसर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र की सहायक कंपनी मुंबई मेट्रो वन ने डोमिनो पिज्जा के साथ सा मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। मुंबई मेट्रो के संचालन के एक साल पूरे होने के अवसर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र की सहायक कंपनी मुंबई मेट्रो वन ने डोमिनो पिज्जा के साथ सा Rating:
scroll to top