वहीं, दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश व ओले पड़ने के कारण लोगों को पिछले एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
लगातार गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बारिश के बाद आज थोड़ी राहत महसूस हुई। दिल्ली व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी सूचना है। दिल्ली के कई हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई। तल्ख गर्मी से परेशान लोगों ने इस दौरान अपने कार्यालयों व घरों से बाहर निकल कर बारिश का आनंद लिया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
उधर, मुंबई के पास समुद्र में हाई टाइड की वजह से कई फीट ऊंची लहरें उठी जिसका असर तुरंत दिखा। यहां के कई रिहाइशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों तक पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_06_12/273467089/