नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। देश में 2015 की प्रथम छमाही में अमेरिका और चीन से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) होने से उत्साहित केंद्र सरकार 13 फरवरी से मुंबई में ‘मेक इन इंडिया-2016’ सप्ताह आयोजित करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव अमिताभ कांत ने बताया कि आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया सप्ताह देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रचारात्मक अभियान है। इसमें 70 देशों के 1,000 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।” उन्होंने बताया कि आयोजन बांद्रा-कुर्ला परिसर में होगा, जिसका थीम होगा ‘नवाचार, डिजाइन और टिकाऊपन’।
मेक इन इंडिया अभियान की वजह से इस साल की पहली छमाही में देश में 31 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ है। कांत ने कहा कि गत 17 साल में देश में आए एफडीआई में साल-दर-साल आधार पर 35 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
साल की पहली छमाही में चीन में 28 अरब डॉलर का एफडीआई आया, जबकि अमेरिका में 27 अरब डॉलर का एफडीआई आया है।
मुंबई के आयोजन में दूसरे राज्य भी विशेष सम्मेलनों के जरिए निवेश आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।
कांत ने बताया कि अमेरिका की टाइम पत्रिका नवाचार, उद्यमिता और इंटेलीजेंट मैन्यूफैक्च रिंग के तीन क्षेत्रों में टाइम इंडिया पुरस्कार देगी।