मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। मुंबई के केईएम अस्पताल ने सोमवार को अपने सहकर्मी अरुणा रामचंद्रा शानबाग का जन्मदिन मनाया। शानबाग यौन उत्पीड़न के बाद पिछले 42 सालों से कोमा में थीं और पिछले महीने 18 मई को उनका देहांत हो गया।
केईएम अस्पताल के कमरा नंबर चार में सुबह से नर्सो की आवाजाही लगी हुई हैं। यह कमरा पिछले चार से अधिक दशकों से शानबाग का घर था। अस्पताल प्रशासन ने शानबाग के जन्मदिन के अवसर पर उसकी स्मृति में फूल रखे, केक काटा और एक-दूसरे को बधाइयां दी।
केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि नर्से आज सुबह से ही अरुणा को याद कर रही हैं। नर्सो ने अस्पताल के सभागार में एक स्मारक कार्यक्रम आयोजित किया है।
सुपे ने आईएएनएस को बताया, “हमने अरुणा शानबाग के नाम पर कमरा नंबर चार का दोबारा नामकरण का फैसला किया है।”
अस्पताल की नर्सो ने इस कमरे का नाम अरुणा के नाम पर रखने की मांग की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे नर्सिग प्रशिक्षण कॉलेज का नाम भी अरुणा के नाम पर रखने की घोषणा की है।
मुंबई के एक पत्रकार नेहा परव ने शानबाग पर मराठी में ‘व्यथा अरुणाची’ नामक आत्मकथा लिखी है।