Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मुंबई के ‘पैलेस रोयल’ की कम दर पर दोबारा होगी नीलामी | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मुंबई के ‘पैलेस रोयल’ की कम दर पर दोबारा होगी नीलामी

मुंबई के ‘पैलेस रोयल’ की कम दर पर दोबारा होगी नीलामी

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। मुंबई के वर्ली स्थित प्रतिष्ठित ‘पैलेस रोयल’ की नीलामी विफल होने के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईएचएफएल) ने काफी कम कीमत पर इसकी दोबारा नीलामी करने की घोषणा की है। इससे भवन के स्वामियों व एस. कुमार से जुड़े रहे नामी गिरामी उद्योगपति विकास कस्लीवाल से 955 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम की वसूली की उम्मीद की जा रही है।

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। मुंबई के वर्ली स्थित प्रतिष्ठित ‘पैलेस रोयल’ की नीलामी विफल होने के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईएचएफएल) ने काफी कम कीमत पर इसकी दोबारा नीलामी करने की घोषणा की है। इससे भवन के स्वामियों व एस. कुमार से जुड़े रहे नामी गिरामी उद्योगपति विकास कस्लीवाल से 955 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम की वसूली की उम्मीद की जा रही है।

आईएचएफएल ने रियल्टी कंपनी श्रीराम अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एसआरयूआईएल) और इसके गारंटीकर्ता विकास कस्लीवाल की सभी अचल संपत्तियों की बिक्री के लिए शनिवार को नए सिरे से ई-नीलामी का नोटिस जारी किया।

इससे पहले चार मई को आईएएनएस की रिपोर्ट में आईएचएफएल द्वारा वर्ली इलाके स्थित इस भवन की नीलामी छह मई को करने की योजना का जिक्र किया गया था। यह भारत का सबसे ऊंचा और विलासितापूर्ण आवासी टॉवर है।

हालांकि छह मई को निर्धारित नीलामी के लिए तय सुरक्षित कीमत 783 करोड़ रुपये के लिए बोली लगाने के लिए कोई बोलीदाता नहीं पहुंचे।

आईएचएफएल अब दूसरी बार नीलाम की योजना बना रही है जिसके लिए सुरक्षित कीमत 701 करोड़ रुपये रखी गई, जो पूर्व में निर्धारित कीमत से 82 करोड़ रुपये यानी 11 फीसदी कम है। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कीमत घटाई गई है।

वैसे, कीमत में की गई कमी से कर्ज की भरपाई करना मुश्किल है, क्योंकि सुरक्षित कीमत कर्ज के मूलधन 715 करोड़ रुपये से भी कम है।

मुंबई के ‘पैलेस रोयल’ की कम दर पर दोबारा होगी नीलामी Reviewed by on . मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। मुंबई के वर्ली स्थित प्रतिष्ठित 'पैलेस रोयल' की नीलामी विफल होने के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईएचएफएल) ने काफी कम कीमत प मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। मुंबई के वर्ली स्थित प्रतिष्ठित 'पैलेस रोयल' की नीलामी विफल होने के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईएचएफएल) ने काफी कम कीमत प Rating:
scroll to top