मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच की मेजबानी मुंबई करेगा। यह मैच 8 मार्च से 12 मार्च के बीच खेला जाएगा।
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सचिव संजय पटेल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच बेंगलुरु व कोलकाता में 25 फरवरी से एक मार्च तक खेले जाएंगे।
लीग चरण के अंत के बाद क्वार्टर फाइनल मैच 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच इंदौर, कटक, जयपुर व लाहली में खेले जाएंगे। अंतिम आठ मैच कर्नाटक बनाम असम इंदौर में, दिल्ली बनाम मुंबई कटक में, विदर्भ बनाम तमिलनाडु जयपुर में तथा आंध्र प्रदेश बनाम महाराष्ट्र लाहली में खेले जाएंगे।
कर्नाटक बनाम असम तथा दिल्ली बनाम मुंबई के विजेता बेंगलुरु में सेमी फाइनल खेलेंगे, जबकि विदर्भ बनाम तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश बनाम महाराष्ट्र के विजेता कोलकाता में खेलेंगे।