मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 18 रनों से हराकर जारी संस्करण में पहली जीत दर्ज की।
आईपीएल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह ध्यान में रखते हुए कि बतौर कप्तान रोहित इस संस्करण में पहली बार ओवर-रेट से संबंधित नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उन पर यह जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल के छठे संस्करण (2013) की चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस टीम फिलहाल पांच मैचों में एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है।
टीम को अपना अगला मुकाबला 23 अप्रैल को नई दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है।