बर्लिन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन का कहना है कि यह देखना शानदार है कि ‘मी टू मूवमेंट’ का किस हद तक प्रभाव पड़ रहा है।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, पैटिनसन ने बर्लिन फिल्मोत्सव में अपनी फिल्म ‘डैम्सल’ के प्रीमियर से पहले चर्चा के दौरान इस आंदोलन के प्रभाव पर चर्चा की।
पैटिनसन ने कहा, “अगर आपको लगता है कि आपके साथ गलत हुआ है और आपको लगता है कि इस बारे में आप लोगों को बता नहीं पा रहे हैं और आपको चुप रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है तो यह दुनिया में सबसे खराब चीजों में से एक है।”
हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई भयावह घटनाओं को लोगों के सामने रखा और इसके बाद दुनिया भर में महिलाएं ‘मी टू’ आंदोलन के साथ आईं और उन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया।