श्रीनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले उदारवादी हुर्रियत समूह के सात अलगावववादी नेताओं ने शनिवार को संगठन से अलग होने का निर्णय लिया।
श्रीनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले उदारवादी हुर्रियत समूह के सात अलगावववादी नेताओं ने शनिवार को संगठन से अलग होने का निर्णय लिया।
इन नेताओं में एक दिवंगत हुर्रियत नेता के भाई शेख याकूब, शेख अब्दुल अजीज, जफर अकबर बट, सैयद सलीम गिलानी, हाकिम राशिद, यास्मीन राजा और बशीर अंदराबी शामिल हैं।
हुर्रियत के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि सात नेताओं ने संगठन छोड़ने का निर्णय लिया है लेकिन इस निर्णय के पीछे का कारण बताने से इंकार कर दिया।
दूसरी ओर इन सात नेताओं के करीबी सूत्र ने कहा कि हुर्रियत के संविधान को बहाल करने के संबंध में कुछ समय से कार्यकारी सदस्यों के साथ उनके मतभेद हैं।
सूत्रों ने कहा, “नेताओं ने आज हुर्रियत छोड़ने का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि संगठन की कार्यकारी परिषद ने उनकी मांगों पर कोई जवाब नहीं दिया।”
अलगाववादी सूत्रों ने यह भी कहा कि ये नेता शब्बीर शाह के नेतृत्व वाले अलगाववादी समूह से निकट भविष्य में जुड़ सकते हैं।