ज्यूरिख, 19 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने विश्व फुटबाल में हुए भ्रष्टाचार पर मीडिया पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं।
ज्यूरिख, 19 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने विश्व फुटबाल में हुए भ्रष्टाचार पर मीडिया पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं।
अखबार गर्जियन ने शुक्रवार को ब्लाटर के हवाले से लिखा, “मुझे इस बात का अफसोस है कि मीडिया ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “फीफा अध्यक्ष की मीडिया द्वारा निंदा वह भी तब जब मैं कार्यकारी समिति के सदस्यों के कामों के लिए जिम्मेदार नहीं हूं क्योंकि मैंने उन्हें नियुक्त नहीं किया है। मुझे अफसोस है कि शायद हमने समिति के कार्यो को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए।”
उन्होंने कहा, “आप अचानक ही अपने आप को उस समस्या में पाते हैं जहां आप खुद का बचाव भी नहीं कर सकते। आप अचानक से अलग-थलग पड़ जाते हैं। इस पूरे विवाद के दौरान मेरे पास माइकल प्लाटिनी के रूप में एक ही अच्छा दोस्त था।”