काहिरा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मिस्र के विदेश मंत्री समी शौक्री और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने एक टेलीफोन वार्ता में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।
काहिरा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मिस्र के विदेश मंत्री समी शौक्री और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने एक टेलीफोन वार्ता में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शौक्री और लावरोव ने सीरिया के गतिरोध को लेकर एक राजनीतिक संकल्प तक पहुंचने पर चर्चा की जो सीरिया की एकता और संप्रभुता की रक्षा करे।
दोनों मंत्री इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान आधारित एक व्यापक और निष्पक्ष समाधान के लिए समर्थन जारी रखने के लिए भी सहमत हुए, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा लाने के लिए एक मुख्य आधार है।
शौक्री और लावरोव ने आने वाले समय में दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर चर्चा की।