सेना के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि आतकंवादी रोधी सुरक्षाबलों ने उत्तरी सिनाई के राफाह और शेख जुवेद शहरों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें 60 आतंकवादी ढेर हो गए और 40 घायल हो गए।
उत्तरी सिनाई के अल-एरीश शहर की सुरक्षा जांच चौकी पर पिछले सप्ताह किए गए मोर्टार हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
उत्तरी सिनाई स्थित आतंकवादी समूह अंसर बायत अल-मकदिस (एबीएम) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
मिस्र में 2013 से ही सरकारी विरोधी हमले हो रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में पुलिस और सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है।
एबीएम ने इनमें से अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी ली है।