काहिरा, 10 मार्च (आईएएनएस)। मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में मंगलवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमला सुबह तड़के अरिश शहर के बाहर स्थित एक पुलिस शिविर में हुआ।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध मिस्र के एक आतंकवादी समूह, अंसार बेइत अल-मकदीस ने सिनाई में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। घायलों में 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं।