सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए के मुताबिक, सुरक्षा सूत्र ने कहा कि विशेषज्ञ विस्फोट स्थल की जांच कर रहे हैं और अन्य विस्फोटकों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान भी जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घायल आठों रंगरूटों को आरिश के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जुलाई 2013 में मोहम्मद मोर्सी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से लेकर अब तक आतंकवादी हमलों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों की मौत हो चुकी है।
मिस्र के सिनाई में हुए हमलों की जिम्मेदारी सिनाई के अंसार बेत अल-मकदिस (एबीएम) आतंकवादी समूह लेता रहा है, जो खुद को ‘सिनाई स्टेट’ कहता है और इस्लामिक स्टेट के साथ वफादारी जताता है।