शरजाह, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में श्रृंखला की तीसरे टेस्ट मैच खेलने उतरने के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने नया कीर्तिमान रच दिया।
मिस्बाह का बतौर कप्तान यह 49वां टेस्ट मैच है और वह इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए।
समाचार पत्र ‘डान’ के मुताबिक, 42 वर्षीय मिस्बाह ने इसके साथ ही इमरान खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब तक इमरान के नाम सर्वाधिक मैचों में पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड था।
मिस्बाह ने 2010 में जब टीम की कमान संभाली, उस समय पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे क्रम पर था। अगले छह वर्षो में मिस्बाह ने पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 24 मैचों की जीत दर्ज की, 13 मैच हारे और 11 मैच बराबरी पर छूटे।
सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभाली है।
इस समय क्रिकेट खेल रहे कप्तानों में भारत के महेंद्र सिंह धौनी सबसे अनुभवी कप्तान हैं। वह 60 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, वहीं 54 मैचों में कप्तानी कर चुके इंग्लैंड के एलिस्टर कुक सबसे अनुभवी सक्रिय कप्तानों में दूसरे नंबर पर हैं।