माकपा के प्रदेश राज्य सचिव मंडल की बैठक में राज्य सचिव हीरालाल यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सांप्रदायिक तत्वों द्वारा मामूली घटनाओं पर सामान्य बातों को तूल देकर हिंसात्मक घटनाएं की जा रही हैं। इसकी कोशिशें हाथरस, देवबंद तथा बरेली सहित कई शहरों में की गई है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, अल्पसंख्यकों के बीच में मेरठ के हाजी याकूब कुरैशी जैसे लोग पेरिस में हुई पत्रकारों की हत्या के संबंध में ऊल-जलूल बयानबाजी कर अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहते हैं।
यादव ने लोगों से सांप्रदायिक ताकतों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए राज्य सरकार से ऐसे सांप्रदायिक तत्वों व ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।