कैनबरा, 3 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान विलियिम पोर्टरफील्ड ने मंगलवार को मनुका ओवल में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के पीछे खराब क्षेत्ररक्षण और मिले मौकों को न भुना पाने को वजह बताई।
दक्षिण अफ्रीका ने पूल-बी के अपने चौथे मैच में आयरलैंड को 201 रनों के भारी अंतर से मात दे दी।
दक्षिण अफ्रीका से मिले 412 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में सारे विकेट गंवाकर 210 रन ही बना सकी।
आयरलैंड द. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डे कॉक (1) का विकेट जल्द झटकने में सफल रही, लेकिन इसके बाद हाशिम अमला (159) और फाफ दे प्लेसिस (109) ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 247 रनों की साझेदारी की, जिसके बल पर दक्षिण अफ्रीका ने 411 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गौरतलब है कि अमला और प्लेसिस दोनों को जीवनदान मिले। अमला जब 10 के निजी योग पर थे तो उनका कैच एड जोयसे ने छोड़ दिया, जबकि 18 के निजी योग पर प्लेसिस का कैच पहले स्लिप पर खले नायल ओब्रायन नहीं लपक सके।
पोर्टरफील्ड ने मैच के बाद कहा, “उन्होंने बहुत अच्छा खेला। हम शुरुआती विकेट हासिल करने में सफल रहे। हम और विकेट चटकाना चाहते थे, लेकिन एक बार जब वे टिक गए तो उनके विकेट हासिल करना कठिन होता गया। आपको मिले मौकों का लाभ उठाना पड़ता है।”
पोर्टरफील्ड ने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में ही कई विकेट गंवाने के बाद मैच बेहद कठिन हो गया।
हालांकि आयरिश कप्तान ने सात मार्च को होबार्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच के प्रति ऊंचा हौसला व्यक्त किया है।