नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। सिनेमा जगत की प्रमुख कंपनी मिराज सिनेमाज ने अपनी 2018 की विस्तार नीति की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी देश भर में वित्त वर्ष 2019-20 तक 200 स्क्रीन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मिराज सिनेमाज पिछले चार वर्षो में देशभर में 95 से अधिक स्क्रीन स्थापित कर चुका है, जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर के महानगर व शहर शामिल हैं। कंपनी का इरादा दिवाली तक करीब 100 स्क्रीन को स्थापित करने का है।
कंपनी ने कहा कि मिराज सिनेमाज के आधुनिकतम ऑडियो-विजुअल तकनीक और लेजर तकनीक से लैस थिएटर में एक साथ 500 लोगों के बैठने की क्षमता होती है तथा सिटिंग स्पेस पर खास ध्यान दिया जाता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने टिकट रेट भी अन्य सिनेमाघरों के मुकाबले किफायती रखे हैं, ताकि सिनेमाघर के अनुभव को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
मिराज सिनेमाज के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने कहा, “सम्पूर्ण भारत में 200 स्क्रीन के लक्ष्य निर्धारण से हम बेहद ही खुश है ताकि सिनेमाघर के अनुभवों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके और साथ ही हमें उम्मीद है दिवाली तक करीब 100 स्क्रीन स्थापित कर दिए जाएंगे, जहां सस्ते टिकट पर लोगों को वल्र्ड क्लास सिनेमा का अनुभव मिलेगा। हमने गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता किए बिना अन्य सिनेमाघरों के मुकाबले अपने टिकट रेट बेहद किफायती रखे हैं।”