मियामी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी
एंडी मरे ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख
को मात देकर मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में
प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला शीर्ष वरीय मौजूदा
चैम्पियन सर्बिया को नोवाक जोकोविक से होगा।
तीसरे वरीय मरे ने आसान मुकाबले में बर्डिख को 6-4, 6-4
से मात दी।
मरे जहां दो बार (2009, 2013) मियामी के हार्ड कोर्ट पर विजेता
रह चुके हैं वहीं जोकोविक चार बार (2007, 2011, 2012, 2014)
यहां चैम्पियन रह चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने फाइनल
में एक-एक बार एकदूसरे को मात दी है।
मरे का बर्डिख के साथ यह 12वां मुकाबला था जिसमें उन्होंने
हार-जीत का रिकॉर्ड 6-6 कर लिया।
मरे ने 70 फीसदी दक्षता के साथ पहली सर्विस की और उसमें
से 80 फीसदी अंक हासिल करने में सफल रहे। मरे ने बर्डिख
के दो के मुकाबले तीन एस लगाए जबकि चार के मुकाबले तीन
डबल फॉल्ट किए।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में जोकोविक ने अमेरिकी खिलाड़ी जॉन
इज्नेर को 7-6(3), 6-2 से हराया। टाई ब्रेकर तक खिंचे पहले
सेट में इज्नेर ने जोकोविक को कड़ी टक्कर दी और सात के
मुकाबले आठ एस लगाए। जोकोविक लेकिन बेहतरीन रिटर्न
खेलते हुए टाईब्रेकर में यह सेट जीतने में सफल रहे।
दूसरे सेट में हालांकि जोकोविक को जीतने में कोई मुश्किल
नहीं और उन्होंने इस सेट के एकतरफा बना दिया।
फाइनल में जोकोविक तीसरी बार मरे का सामना करेंगे।