आइजोल, 21 अगस्त (आईएएनएस)। मिजोरम के वन एवं पर्यावरण विभाग ने लुप्तप्राय पशु सीरो की मौत की जांच शुरू कर दी है। राज्य के दो गांवों में बड़ी संख्या में मरे हुए सीरो मिले थे।
मिजोरम का राज्य पशु सीरो बकरी और हिरण की मिश्रित नस्ल का एक लुप्तप्राय जीव है।
मिजोरम वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “पिछले दो सप्ताह के अंदर सेरहमुन गांव (पश्चिमी मिजोरम) के पास जंगल में करीब 20 मरे हुए सीरो मिले हैं। मणिपुर सीमा से लगते डरलवन गांव (पूर्वोत्तर मिजोरम) में भी आठ सीरो के मरने की खबर है।”
अधिकारी ने कहा कि मौत की वजह का पता लगाने के लिए दोनों जगहों पर वन एवं वन्यजीव अधिकारियों को भेजा गया है।
उन्होंने कहा, “विजिटिंग अधिकारियों की रपट मिलने और मृत पशुओं का विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”