आइजोल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने यहां सोमवार को कहा कि राज्य सभी स्तरों से हर तरह का भ्रष्टाचार उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सुशासन पाने का मूल मंत्र है।
राज्यपाल ने यहां असम राइफल्स मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, “राज्य सरकार सभी स्तरों से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए समर्पित है। कई गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ), बुद्धिजीवियों व हितधारकों के साथ हुई कई वार्ताओं के बाद राज्य विधानसभा ने लोकायुक्त विधयेक, 2014 पारित किया।”
कुरैशी ने कहा, “मिजोरम वासियों के बीच रीति-रिवाज एवं सस्कृति की भांति ही मिजो समाज एवं शादियों में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य विधानसभा ने पिछले साल नवंबर में डिवॉर्स एंड इनहेरिटेंस ऑफ प्रॉपर्टी बिल, 2014 भी पारित किया।”
राज्यपाल ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा व्यापार तरक्की का विचार पूरा हो गया है और यह औपचारिक उद्घाटन के लिए तैयार है।
कुरैशी ने कहा कि आइजोल के करीब फलकां में 50-सीट वाला मिजोरम मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जा रहा है। कॉलेज इस साल अगस्त में अपनी कक्षाएं शुरू करेगा।
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध समारोहों के साथ पूरे मिजोरम में गणतंत्र दिवस मनाया गया।