मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ के निर्माता का कहना है कि बाल कलाकार मिखाइल गांधी ने फिल्म में सचिन के बचपन का किरदार निभाते हुए खूब आनंद उठाया और उसे खेल-कूद में शामिल होने का खूब मौका मिला।
मिखाइल ने फिल्म में सचिन का बचपन जीया है।
‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के निर्माता ने कहा कि मिखाइल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब मौज-मस्ती की। यह फिल्म सचिन के क्रिकेट को प्यार और उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को बयां करती है।
निर्माता रवि भागचांदका ने एक बयान में कहा, “सभी बच्चों की तरह सचिन बचपन में नटखट थे और मिखाइल ने भी उनके बचपन को निभाते हुए खूब आनंद उठाया। छह वर्षीय मिखाइल गांधी ने सचिन के बचपन के दिनों के किरदार को निभाते हुए खूब मस्ती की, यहां तक कि उसे स्क्रीन के साथ-साथ खेल-कूद में शामिल होने का भी ज्यादा मौका मिला।”
‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ 200 नॉट आउट के भागचांदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स के श्रीकांत भासी द्वारा निर्मित और एमी पुरस्कारों के नामांकित हुए जेम्स इर्सकेन द्वारा निर्देशित की गई है। यह 26 मई को रिलीज होगी।