नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। लंदन निवासी भारतीय शेफ दिपना आनंद का कहना है कि उनकी ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के निर्माताओं से बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह इस रियलिटी शो के चौथे संस्करण में नजर आएंगी।
दिपना को पंजाबी खाना बनाने में महारत हासिल है। वह हाल में अपनी पाक-कला संबंधी किताब ‘बियोंड ब्रिल्यन्ट’ के प्रचार के लिए भारत आई थीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह जल्द भारत लौटेंगी।
दिपना ने लंदन से एक ईमेल वार्ता में आईएएनएस को बताया, “मेरी इस वक्त ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के निर्माताओं से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि मैं शायद बतौर विशेषज्ञ एक दिन के लिए शो पर नजर आऊं।”
सुविख्यात शेफ संजीव कपूर, विकास खन्ना व रणवीर बरार ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के चौथे संस्करण के निर्णायकमंडल में शामिल हैं।
यह स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हो रहा है।