मास्को, 4 फरवरी (आईएएनएस)। एफआईए फॉर्मूला-ई चैम्पियन के पहले संस्करण के नौवें दौर की रेस रुस की राजधानी मास्को में छह जून से शुरू होगी।
अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) के अध्यक्ष ज्यां टॉड्ट, रूसी ऑटोमोबाइल महासंघ के कार्यकारी निदेशक सर्जेई इवानोव और फॉर्मूला-ई के मुख्य कार्यकारी एलेजांद्रो आगाग ने मंगलवार को यह घोषणा की।
रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ से सटी सर्किट पर मास्को ईप्रिक्स का आयोजन होगा।
टॉड्ट ने कहा, “रूस 20वीं सदी से भी पहले से मोटरस्पोर्ट्स का आयोजन करता रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में रूस में इस खेल ने बेहद तेजी से तरक्की की है। पिछले वर्ष फॉर्मूला-1 का पहली बार आयोजन करने के बाद एफआईए की ओर से एक और चैम्पियनशिप की शुरुआत रूस में मोटरस्पोर्ट्स के विकास को और तेज करेगा।”
नौवें दौर की रेस की तारीखें तय होने के साथ ही बर्लिन में होने वाले आठवें दौर की रेस को एक सप्ताह आगे खिसका दिया गया। अब बर्लिन ईप्रिक्स का आयोजन 23 मई से होगा।
फॉर्मूला-ई की अब तक चार रेस हो चुकी हैं, जिनकी मेजबानी बीजिंग, पुत्रायाजा, पुंटा डेल एस्टे और ब्यूनस आयर्स ने की। चारों चरणों में नया विजेता मिला।
फॉर्मूला-ई के शेष चरण अब मियामी, लांग बीच, मोनाको, बर्लिन, मास्को और लंदन में होने हैं।