चेन्नई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आने वाली तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म ‘रूद्रमादेवी’ मार्च महीने में प्रदर्शित हो सकती है।
इस समय फिल्म के संपादन का काम चल रहा है।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक गुणशेखर ने आईएएनएस को बताया, “हमने तारीख तय नहीं की है, लेकिन मार्च में फिल्म प्रदर्शित करने की योजना है।”
फिल्म की कहानी ककटिया राजवंश की वीरांगना रानी रूद्रमादेवी पर आधारित है। मुख्य भूमिका अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने निभाई है। अभिनेता राणा डग्गुबाती और अल्लु अर्जुन ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
कहा जा रहा है कि ‘रूद्रमादेवी’ तेलुगू भाषा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और स्टीरियोस्कोपिक 3डी फॉरमेट में बनाई जा रही है।
फिल्म का संगीत इलैयाराजा ने दिया है।