बेंगलुरू, 27 फरवरी (आईएएनएस)। आने वाले टूर्नामेंटों की तैयारी के मद्देनजर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सात मार्च से आठ अप्रैल तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में लगाए जा रहे शिविर में हिस्सा लेगी।
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। इस शिविर में नए और युवा खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
इस शिविर में 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी पांच अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले ओलम्पिक के लिए अभ्यास करेंगे।
इसके साथ ही हॉकी इंडिया (एचआई) ने 32 सदस्यीय जूनियर संभावित टीम की घोषणा भी की है। जूनियर हॉकी विश्व कप एक दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेला जाएगा।