नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 8.7 फीसदी बढ़ी, जिसमें निर्यात का आंकड़ा भी शामिल है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसकी बिक्री फरवरी 2015 में 1,18,551 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,09,104 थी।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 8.2 फीसदी बढ़कर 1,07,892 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 99,758 थी।
निर्यात इसी अवधि में 14 फीसदी बढ़कर 10,659 रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,346 थी।
अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, डिजायर, डिजायर टुअर सिलेरियो, एसएक्स4 और सियाज वाली यात्री श्रेणी में बिक्री 7.2 फीसदी अधिक 90,728 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 84,595 थी।
जिप्सी, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसी उपयोगिता वाहन श्रेणी में बिक्री इसी अवधि में 12.1 फीसदी अधिक 5,863 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,231 थी।
ओम्नी और ईको वाली वैन श्रेणी में बिक्री 13.8 फीसदी अधिक 11,301 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,932 थी।