नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया।
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की विधायक साधना ने शनिवार को एक रैली में मायावती को ‘एक ट्रांसजेंडर से खराब’ बताया था और एक समय चिरविरोधी रहे समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के लिए अवसरवादी कहा था।
आयोग ने कहा कि साधना सिंह की टिप्पणी ‘बेहद आपत्तिजनक, अनैतिक है और महिलाओं की गरिमा व सम्मान के प्रति अनादर दिखाता है।’
आयोग ने इसके साथ ही जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों के ऐसे गैरजिम्मेदाराना विचार की निंदा की।
आयोग ने साधना से इस मामले पर संतोषजनक जवाब देने को कहा है, लेकिन इसके लिए कोई विशेष तारीख का जिक्र नहीं किया है।
एनसीडब्ल्यू की कार्रवाई से एक दिन पहले साधना ने अपनी बदजुबानी के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि किसी को अपमानित करने का उनका इरादा नहीं था।