Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मानेसर : सीआईडी के पहरे के बीच शानदार विला में ठहरे हैं भाजपा विधायक | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मानेसर : सीआईडी के पहरे के बीच शानदार विला में ठहरे हैं भाजपा विधायक

मानेसर : सीआईडी के पहरे के बीच शानदार विला में ठहरे हैं भाजपा विधायक

March 12, 2020 8:22 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मानेसर : सीआईडी के पहरे के बीच शानदार विला में ठहरे हैं भाजपा विधायक A+ / A-

नई दिल्ली, 12 मार्च – देश के सबसे बड़े होटल ग्रुप में शुमार ‘आईटीसी ग्रैंड भारत’ में मध्यप्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विधायकों को होटल की मुख्य इमारत से सटे विला क्षेत्र में ठहराया गया है। मुख्य होटल से विला के बीच हरियाणा पुलिस की सीआईडी से लेकर भाजपा नेताओं तक का कड़ा पहरा है। विला में ठहरे विधायकों की तमाम सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें निजी स्विमिंग पूल से लेकर कोर्टयार्ड तक, इंटरटेनमेंट एरिया से लेकर डायनिंग एरिया, सब कुछ मुख्य होटल से अलग है।

मध्यप्रदेश से आए भाजपा के 106 विधायक यहां कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के मानेसर स्थित द ग्रैंड आईटीसी भारत होटल में ठहरे हुए हैं। यह होटल दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। विधायकों से यहां कोई अन्य व्यक्ति मुलाकात न कर सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

होटल के एक कर्मचारी ने कहा, “होटल की सुरक्षा टीम भी इन विधायकों की देखरेख कर रही है। साथ ही इस पूरे कॉरिडोर में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे हैं। यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। होटल के भी किसी कर्मचारी को यहां मोबाइल से वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है।”

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले अधिकांश वीआईपी व विदेशी मेहमान इसी आईटीसी होटल में ठहरते हैं। मगर भाजपा विधायकों के लिए जो क्षेत्र बुक किया गया है, उसमें किसी भी मेहमान को जाने की इजाजत नहीं है। यहां विधायकों की सुविधा के लिए एक कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है, जहां समय-समय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इन विधायकों को पार्टी की अगली रणनीति के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

भाजपा विधायकों को जिन कमरो में ठहराया गया है, वह स्टूडियो अपार्टमेंट विला है। आईटीसी ग्रैंड भारत में खाना पकाने वाले शेफ की एक पूरी टीम विधायकों के लिए खानपान का विशेष ध्यान रख रही है। पूरे होटल के आसपास सैकड़ों की संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान और सीआईडी तैनात है। यहां आने-जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। होटल से सटे निजी अपार्टमेंट के इलाकों पर भी आने-जाने वाले लोगों पर हरियाणा पुलिस और उसकी सीआईडी टीम की विशेष नजर है।

इससे पहले भी कर्नाटक से आए विधायकों को यहां ठहराया जा चुका है। यह होटल गुरुग्राम मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर अरावली के जंगलों में बसा है। यह होटल कई एकड़ में फैले गोल्फ कोर्स और तमाम तरह की सुविधाओं से लैस है, जहां इनडोर गेम से लेकर तमाम तरह की गतिविधि में शामिल हुआ जा सकता है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यह होटल बहुत सदृढ़ है।

मानेसर : सीआईडी के पहरे के बीच शानदार विला में ठहरे हैं भाजपा विधायक Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मार्च - देश के सबसे बड़े होटल ग्रुप में शुमार 'आईटीसी ग्रैंड भारत' में मध्यप्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के लिए विशेष व्यवस् नई दिल्ली, 12 मार्च - देश के सबसे बड़े होटल ग्रुप में शुमार 'आईटीसी ग्रैंड भारत' में मध्यप्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के लिए विशेष व्यवस् Rating: 0
scroll to top